उत्तराखंड के टिहरी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में लटक गया। इस दुर्घटना में एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नरेंद्रनगर अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को ऋषिकेश AIIMS में रेफर किया गया है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है।