नस्लीय हमले में घायल त्रिपुरा के छात्र की मौत, मुख्य आरोपी फरार

खबर शेयर करें 👉

देहरादून में नस्लीय हमले के शिकार त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की इलाज के दौरान मौत हो गई। 9 दिसंबर को एंजेल अपने भाई के साथ खरीदारी करने गया था, तभी कुछ युवकों ने उन्हें ‘चाइनीज’ कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। एंजेल ने जवाब दिया—“हम चीनी नहीं, भारतीय हैं।” इसी बात पर विवाद बढ़ा और युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल एंजेल शनिवार को जिंदगी की जंग हार गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी यज्ञ अवस्थी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।