आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर,अब तक 523 मरीजों का उपचार

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी द्वारा 14 अगस्त से आपदा प्रभावित क्षेत्रों व राहत शिविरों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में अब तक चूलकोट, तौमिक, कोटयूड़ा, मवानी-दवानी, दुनामानी, बुई, सीडी, बोरागांव, वासानी, डोबरी-मदकोट और दांफा गांवों के कुल 523 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गई हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि 20 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है, जो 15 दिन के अंतराल में प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करेंगी।