पिथौरागढ़, 26 सितम्बर 2025।
सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल और प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में सितंबर माह के दौरान 491 चालान काटे गए और 13 वाहन फिटनेस व टैक्स बकाया होने पर सीज किए गए।
आमजन से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने सख्ती दिखाते हुए वाहनों की फिटनेस, टैक्स, इंश्योरेंस, परमिट और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की जांच की। अभियान में बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 215 चालान और 3 माह के लिए लाइसेंस निलंबन, ओवरस्पीडिंग/खतरनाक ड्राइविंग पर 19 चालान, तथा ओवरलोडिंग वाहनों पर 36 चालान की कार्रवाई की गई।
एआरटीओ शिवांश कांडपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। पैदल चलने वालों और आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।