TRAI की वार्षिक रिपोर्ट जारी: दूरसंचार क्षेत्र में मजबूती, 5G कवरेज ने रचा रिकॉर्ड

खबर शेयर करें 👉

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 में देश के टेलीकॉम सेक्टर में मजबूत वृद्धि का संकेत मिला है। रिपोर्ट के अनुसार भारत 1000.8 मिलियन ग्राहकों और 85.04 प्रतिशत टेली-घनत्व के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार बना हुआ है। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 969.10 मिलियन और ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 944.12 मिलियन तक पहुंच गई है, जो हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग को दर्शाता है। 5G सेवा का विस्तार रिकॉर्ड गति से हुआ है और अब यह 99.6 प्रतिशत जिलों तक पहुंच चुकी है। 4.69 लाख BTS के जरिए फरवरी 2025 तक लगभग 25 करोड़ उपयोगकर्ताओं को 5G सेवाएं मिलने की उम्मीद है।