गंगोलीहाट के बोयल में दर्दनाक सड़क हादसा, स्विफ्ट कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के बोयल में आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गंगोलीहाट से बोयल गांव की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार बोयल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में कार चालक 35 वर्षीय भूपाल प सिंह, निवासी बोयल, की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कार में सवार 60 वर्षीय शिवनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।