बेरीनाग में दर्दनाक सड़क हादसा: कार खाई में गिरी, दो महिलाओं की मौत, चालक गंभीर घायल

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चाकबोरा मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह दुर्घटना 14 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे बेरीनाग तहसील से लगभग 25 किलोमीटर दूर हुई। मृतकों की पहचान हीरा देवी (44) पत्नी नरेंद्र सिंह और उमा देवी (45) पत्नी पूरन सिंह, दोनों निवासी ग्वाल के रूप में हुई है। दोनों आपस में देवरानी-जेठानी थीं। हादसे में चालक गोकुल कुमार आगरी (28) निवासी बोराआगर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और 112 हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। घायल चालक को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। चालक ने बताया कि सामने अचानक एक जानवर आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।