खाई में गिरी पर्यटकों की कार, दो महिलाओं समेत तीन की मौत, 6 घायल

खबर शेयर करें 👉

भवाली क्षेत्र में कैंची धाम के समीप गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरेली से बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए आ रही पर्यटकों की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 9:30 बजे भवाली पेट्रोल पंप से अल्मोड़ा की ओर लगभग 500 मीटर आगे हुआ। वाहन में चालक और बच्चे समेत कुल नौ लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकालकर सीएससी भवाली पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

हादसे में गंगा देवी (55), बृजेश कुमारी (26) और नैंसी गंगवार (24) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।