‘तूफान एक्सप्रेस’: जनता ने दिया नाम, रफ्तार बनी पहचान

खबर शेयर करें 👉

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से श्रीगंगानगर (राजस्थान) के बीच चलने वाली मशहूर तूफान एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के इतिहास की एक यादगार ट्रेन रही है। इसकी तेज़ रफ्तार को देखकर आम लोगों ने इसे ‘तूफान’ नाम दिया, जिसे बाद में रेलवे ने भी आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया। वर्ष 1930 में शुरू हुई यह ट्रेन अपने लंबे सफर में 8 राज्यों से होकर गुज़रती थी। 1930 से 1940 के दशक के बीच ‘तूफान मेल’ नाम से तीन फिल्में भी बनीं, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती हैं। हालांकि, कोरोना काल के दौरान इस ऐतिहासिक ट्रेन को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया।