पहाड़ों में पहली बार बाघों की गणना, नैनीताल–अल्मोड़ा में 550 कैमरा ट्रैप लगाए

खबर शेयर करें 👉

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की निगरानी में पहली बार पहाड़ी क्षेत्रों में बाघों की गणना कराई जा रही है। नौकुचियाताल, भवाली और ओखलढुंगा क्षेत्र में बाघ दिखने के बाद यह पहल शुरू हुई है। भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) की मदद से दो चरणों में सर्वे चल रहा है। पहले चरण में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, तराई क्षेत्रों और नैनीताल डिविजन में गणना की गई, जबकि दूसरे चरण में नैनीताल और अल्मोड़ा के इलाकों में करीब 550 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के 260 बाघों के साथ कुमाऊं में वर्तमान संख्या लगभग 420 बाघ बताई जा रही है।