पिथौरागढ़। खेल निदेशालय उत्तराखंड, जिला प्रशासन एवं खेल विभाग पिथौरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय वालीबॉल एवं योग प्रतियोगिता 30 सितम्बर से प्रारंभ हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड प्राचार्य प्रो. जीत सिंह ज्याला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को स्वच्छता सेवा का संदेश दिया।
वालीबॉल प्रतियोगिता में पहले दिन डीडीहाट, धारचूला और स्टेडियम टेªनीज की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची। निर्णायक की भूमिका मदन मोहन सिंह रावत, अर्जुन सिंह, शैलेन्द्र शाह और गणेश सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता में मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट, बेरीनाग, चौकोड़ी, मुवानी, पॉखू, मल्लिकार्जुन और स्टेडियम टेªनीज की 9 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में अंडर-08 से 10 वर्ष वर्ग में भावेश पंत, प्रभात, प्रकाश नेगी, देवांग सूंठा, देवा, आरव चंद, शिवांश, शिवेश, स्नेहा, अवनिका सेठी, काव्या धामी, तान्या जोशी, ऐलियाना, अक्षिता और मंदाकिनी ने मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्णायक मंडल में सुनील कुमार, हेमा धामी, अनिल चंद और मुकुल पाठक शामिल रहे।
प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों तथा योग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को गांधी एवं शास्त्री जयंती पर प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भूपेश बिष्ट ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया और सभी का आभार व्यक्त किया।