छात्र हितों में CBI जांच पर संस्तुति देने के लिए युवाओं ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़,आज युवा मोर्चा भाजपा पिथौरागढ़ के नेतृत्व में महाविद्यालय पिथौरागढ़ के प्रवेश द्वार पर छात्र संघ पदाधिकारियों, सिमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और स्थानीय युवाओं ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

छात्रों ने कल धरना स्थल पर जाकर भर्ती प्रक्रिया की CBI जांच की संस्तुति देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर युवाओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की और जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि “धाकड़ धामी जी ने हमेशा छात्रों और युवाओं के हित में काम किया है।”

छात्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सख्त नकल कानून लागू कर नकल माफिया पर पूरी तरह अंकुश लगाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है।

जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य हित और युवाओं को रोजगार देने वाली योजनाओं का ईमानदारी से संचालन कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह छल–प्रपंच के जरिए राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता इनके इरादों को कभी सफल नहीं होने देगी।