मौसम हुआ सुहाना, पिथौरागढ़ से दिखने लगे हिमालय पर्वत —बर्फ से ढकी चोटियों के दर्शन कर रहे लोग रोमांचित

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ मौसम में आए बदलाव के बाद देवभूमि के आसमान से बादल छंटने लगे हैं, और शनिवार सुबह से ही जिले के विभिन्न हिस्सों से हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वत चोटियाँ साफ दिखाई देने लगी हैं।

लोगों ने पंचाचूली, नंदा देवी, त्रिशूल और राजरंभा जैसी प्रसिद्ध पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन किए। मौसम के साफ होते ही इन चोटियों के अद्भुत नज़ारे देखने के लिए लोग घरों की छतों और दर्शनीय स्थलों पर पहुँच गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बारिश और धुंध के कारण पहाड़ों के दर्शन नहीं हो पा रहे थे। अब ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया है और हिमालय दर्शन का यह दृश्य मन मोह लेने वाला है।

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह साफ रहने से पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।