कर्नाटक में CM कुर्सी पर बढ़ी खींचतान,शिवकुमार के बयान से हलचल तेज

खबर शेयर करें 👉

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच तनाव और गहरा गया है। डीके शिवकुमार ने बयान दिया कि “जज हो, राष्ट्रपति हो या मुझे मिलाकर कोई भी—सबको कथनी को करनी में बदलना होगा। शब्द की ताकत ही असली ताकत है। जो पीछे खड़े हैं, उन्हें कुर्सी की कीमत पता नहीं।” उनके बयान को राजनीतिक संकेतों के रूप में देखा जा रहा है। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी आलाकमान जल्द ही मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला करेगा।