पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, IAS के सम्मान में एक भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उनके स्थानांतरण के अवसर पर विकास भवन परिवार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस विभाग, मीडिया प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह का उद्देश्य न केवल उन्हें विदाई देना था, बल्कि जनपद में उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व, पारदर्शिता, दूरदर्शी सोच और मानवीय दृष्टिकोण के प्रति आभार प्रकट करना भी था।
जनपद के विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ
अपने लगभग 13 माह के कार्यकाल में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने पिथौरागढ़ जनपद में विकास की दिशा में कई ठोस पहलें कीं।
नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण की प्रक्रिया को गति मिली, जिससे सीमांत जनपद के वायु संपर्क का सपना साकार होने की दिशा में कदम बढ़े।
सीमांत क्षेत्रों में एडवेंचर व बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएँ शुरू की गईं, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।
आपदा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ बनाते हुए प्रशासन ने पर्वतीय परिस्थितियों के अनुरूप नई रणनीतियाँ लागू कीं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया गया।
‘मिशन जीवन, स्वच्छता अभियान’ और हर घर जल योजना जैसे अभियानों को ग्राम स्तर तक सक्रिय निगरानी के साथ सफलतापूर्वक लागू किया गया।
प्रशासनिक नेतृत्व का मानवीय स्पर्श
अपने कार्यकाल में जिलाधिकारी गोस्वामी ने जन-संवेदनशीलता और संवाद आधारित प्रशासन को प्राथमिकता दी। जनसुनवाई के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनना, त्वरित समाधान देना और प्रशासन में विश्वास कायम करना उनके कार्य का आधार रहा।
उन्होंने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद दूरस्थ क्षेत्रों में निरीक्षण कर जनता से सीधे संवाद किया और योजनाओं के जमीनी असर का मूल्यांकन किया।
सहकर्मियों ने साझा किए प्रेरक अनुभव
समारोह में सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी ने कहा कि उनके नेतृत्व में टीम भावना, पारदर्शिता और समयबद्धता को नई दिशा मिली।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा —