देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब प्रदेश में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत खुद परखेंगे। इसके लिए वे सड़कों से सफर करेंगे और चल रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति देखेंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश की सभी सड़कें 50 दिन के भीतर गड्ढा मुक्त होनी चाहिए।
उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को सरकारी मशीनरी की कार्यप्रणाली दुरुस्त करने और बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हर जिले की योजनाओं की स्वयं समीक्षा करने की बात कही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार का लक्ष्य जनता को सीधे विकास का लाभ पहुंचाना है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।