मार्च 2026 से हर कॉलर की असली पहचान दिखेगी — सरकार की CNAP सेवा देशभर में होगी लागू

खबर शेयर करें 👉

भारत सरकार Caller Name Presentation (CNAP) सेवा मार्च 2026 तक पूरे देश में शुरू करने जा रही है। इसके तहत मोबाइल पर कॉल आने पर नंबर के साथ कॉलर का असली नाम भी दिखेगा। दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने बताया कि वोडाफोन आइडिया ने हरियाणा सर्किल में इसका सफल पायलट परीक्षण पूरा कर लिया है। जल्द ही जियो और अन्य ऑपरेटरों के जरिए इसे देशभर में लागू किया जाएगा। यह नाम सिम कार्ड लेते समय दिए गए पहचान दस्तावेजों के आधार पर प्रदर्शित होगा, जिससे फर्जी कॉल्स पर अंकुश लगेगा।