ब्रेन डेड मरीजों के अंगदान की राह अब होगी आसान

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में ब्रेन डेड मरीजों के अंगदान में आने वाली बड़ी कानूनी और तकनीकी बाधा अब दूर होने जा रही है। प्रदेश के जिन अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा है, वहां अब ब्रेन डेड सर्टिफिकेशन कमेटी गठित की जाएगी। स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTO) ने इस संबंध में सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अब तक यह व्यवस्था केवल कुछ बड़े अस्पतालों तक सीमित थी, जिससे अन्य अस्पतालों में अंगदान संभव नहीं हो पाता था। नई व्यवस्था से अंगदान की प्रक्रिया आसान होगी और अधिक मरीजों को जीवनदान मिल सकेगा।