विश्व मंच पर दमक उठे उत्तराखण्ड पुलिस केअग्निशमन योद्धा, 9 पदकों से देश का नाम रोशन

खबर शेयर करें 👉

अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में उत्तराखण्ड पुलिस के चार फायर फाइटर्स ने भारत के लिए 9 पदक जीतकर गौरव बढ़ाया। डिंपल रावत ने अकेले 6 पदक (2 स्वर्ण, 1 रजत, 3 कांस्य) हासिल किए। दिनेश चंद्र भट्ट ने दो पदक, जबकि महिला टीम ने अल्टीमेट फायर फाइटर व स्टेयर रन में पदक जीते। डीजीपी दीपम सेठ ने टीम को बधाई दी।