नागपुर से मनाली घूमने आए एक परिवार के साथ
हादसा हो गया। यहां मनाली में जिप लाइन से लटकी बच्ची अचानक 30
फीट गहरी खाई में गिर गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमे
देखा जा सकता है कि जिप लाइन की केबल टूटने से यह हादसा हुआ है
मनाली में जिप लाइन टूटने से 30 फिट गहरी खाई में गिरी बच्ची
