देश में पहली बार जाति आधारित और डिजिटल जनगणना की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। जनगणना के पहले चरण के तहत प्री-टेस्ट किया जाएगा, जिसमें गणनाकर्मी चयनित क्षेत्रों में नागरिकों के घर जाकर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विवरण भरने में सहायता करेंगे। इस चरण में घरों से संबंधित लगभग 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। स्व-गणना पोर्टल और मोबाइल ऐप का परीक्षण 1 से 10 नवंबर और 10 से 30 नवंबर के बीच सीमित क्षेत्रों में किया जाएगा, ताकि पूरी प्रक्रिया को तकनीकी रूप से परखा जा सके।
आज से शुरू होगा जाति आधारित डिजिटल जनगणना का पहला चरण — सीमित क्षेत्रों में होगा प्री-टेस्ट
