प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में घोषणा की कि इस साल के अंत तक देश का पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप बाज़ार में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि 50-60 साल पहले भारत सेमीकंडक्टर निर्माण में अग्रणी बन सकता था, लेकिन उस समय मौका गंवा दिया गया। अब सरकार ने उस गलती को सुधारते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और चिप प्रोडक्शन को नई दिशा दी है। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि यह कदम भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती प्रदान करेगा।
साल के अंत तक बाज़ार में आएगा पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप: PM मोदी
