भैयादूज के पावन अवसर पर शीतकाल के लिए बंद हुए भगवान केदारनाथ धाम के कपाट

खबर शेयर करें 👉

भैयादूज के पावन अवसर पर आज असंख्य भक्तों की आस्था के केंद्र श्री केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार, विधि-विधान और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।

कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति को यात्रा मार्ग के माध्यम से ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर लाया जाएगा, जहाँ आने वाले छह महीनों तक शीतकालीन पूजन होगा।

कपाट बंद होने के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाया।