सीएम धामी के फैसले पर भाजपायुवा मोर्चा ने जताया आभार

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। युवा मोर्चा भाजपा के नेतृत्व में महाविद्यालय पिथौरागढ़ परिसर में छात्र संघ पदाधिकारियों, सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और स्थानीय युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। छात्रों ने भर्ती प्रक्रिया की CBI जांच की संस्तुति पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी प्रकट की और जमकर नारेबाजी की।

छात्रों ने कहा कि धाकड़ धामी ने हमेशा युवाओं और छात्रों के हित में निर्णय लिए हैं। सख्त नकल कानून लागू कर नक़ल माफिया पर पूरी तरह अंकुश लगाया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार रोजगारपरक योजनाओं को पूरी ईमानदारी से लागू कर रही है, जबकि विपक्ष छल-प्रपंच से माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, जिसे जनता कभी सफल नहीं होने देगी।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष उमेश महर, मंत्री रघुवीर सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीश रावत, महामंत्री सूरज गिरी, अक्षय शाह, दीपक लोहिया, छात्र संघ अध्यक्ष इंद्र बथियाल समेत अनेक युवा मौजूद रहे।