भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों को बड़ी राहत दी है। शनिवार को UIDAI ने एलान किया कि बच्चों के आधार कार्ड में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट अब पूरी तरह निशुल्क होगा।
यह नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है। अनुमान है कि इस फैसले से देशभर के करीब 6 करोड़ बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा।
बता दें कि 5 साल से छोटे बच्चों का आधार बनवाने के लिए केवल फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाणपत्र ही जरूरी होता है। इस उम्र में फिंगरप्रिंट और आइरिस बायोमेट्रिक नहीं लिए जाते, क्योंकि वे पूरी तरह विकसित नहीं होते।
UIDAI के इस कदम को पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने वाला बड़ा निर्णय माना जा रहा है।