आठवें वेतन आयोग के लागू होने में अभी 2028 तक का समय लग सकता है। ऐसे में कर्मचारियों के बीच यह सवाल था कि क्या नए आयोग के लागू होने तक महंगाई भत्ता (DA) में संशोधन जारी रहेगा। सरकार के अनुसार, नया वेतन आयोग लागू होने तक DA की गणना बेसिक पे के प्रतिशत के रूप में ही होती रहेगी। इसमें हर छह महीने में जनवरी और जुलाई के दौरान संशोधन किया जाता है। इसलिए, आठवें वेतन आयोग के प्रभावी होने तक कर्मचारियों को नियमित रूप से DA बढ़ोतरी मिलती रहेगी।
आठवें वेतन आयोग तक DA संशोधन जारी रहेगा, 2028 से पहले लागू होने की संभावना कम
