दहेज उत्पीड़न के मामले में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त 2025 को श्री नारायण सिंह निवासी काँडा, पिथौरागढ़ ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री, जिसकी शादी वर्ष 2023 में राड़ीखूंटी निवासी अमित लुण्ठी से हुई थी, विवाह उपरांत पति द्वारा पैसों की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित की जाती रही। प्रताड़ना से तंग आकर उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली।इस मामले में कोतवाली पिथौरागढ़ में दहेज निषेध अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी अमित लुण्ठी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाया। मुकदमे में धारा 108 बीएनएस जोड़ी गई।18 सितम्बर 2025 को विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने आरोपी अमित उर्फ सोनू लुण्ठी पुत्र भुवन सिंह निवासी राड़ीखूंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, जेल भेजा गया
