मोबाइल फोन पर बिना इंटरनेट, सिम या वाई-फाई के सीधे टीवी चैनल देखने की ‘डायरेक्ट-टू-मोबाइल ब्रॉडकास्ट’ तकनीक को लेकर विवाद तेज हो गया है। हाल ही में प्रसार भारती द्वारा कराए गए तकनीकी परीक्षण पर सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने गंभीर आपत्तियां जताई हैं। एसोसिएशन का कहना है कि यह परीक्षण पारदर्शी और परामर्श आधारित प्रक्रिया के अनुरूप नहीं था तथा इसमें टेलीकॉम ऑपरेटरों, डिवाइस निर्माताओं और अन्य प्रमुख हितधारकों की भागीदारी नहीं रही। संगठन के अनुसार, इस तकनीक से 5जी व भविष्य की मोबाइल सेवाओं के लिए उपयोग होने वाले स्पेक्ट्रम बैंड प्रभावित हो सकते हैं। विवाद के बाद अब इस तकनीक पर बहस और तेज हो गई
फोन पर बिना इंटरनेट टीवी दिखाने की तकनीक पर टेलीकॉम कंपनियों की आपत्ति, परीक्षण प्रक्रिया पर उठाए सवाल
