केदारनाथ धाम के पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र (गांधी सरोवर) के पास एक युवक का नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी नोमुला रोश्वन्थ (पुत्र नोमुला गणेश, निवासी राजेश्वरोपेट विलेज, इब्राहिमपट्टनम मंडल, जिला जगतियाल, तेलंगाना) के रूप में हुई है। कंकाल के पास मिले बैग में मोबाइल और कॉलेज की आईडी बरामद होने से उसकी शिनाख्त की गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुछ स्थानीय युवक घूमते हुए चौराबाड़ी झील के पास पहुंचे, जहां पत्थरों के बीच मानव कंकाल दिखने पर उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वाईएमएफ टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया।
निरीक्षक यात्रा केदारनाथ राजीव चौहान ने बताया कि आईडी के आधार पर तेलंगाना पुलिस और परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने बताया कि युवक की गुमशुदगी पिछले साल 31 अगस्त 2024 को दर्ज कराई गई थी। उससे आखिरी बार 30 अगस्त को संपर्क हुआ था, जब उसने घर वालों को दिल्ली जाने की बात कही थी, जबकि वह उत्तराखंड पहुंच गया था।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि शव की विधिवत पुष्टि व परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2013 की आपदा में तबाह हुई चौराबाड़ी झील समुद्रतल से 12,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां यात्रियों का आवागमन प्रतिबंधित है, बावजूद इसके लोग अक्सर यहां घूमने जाते हैं।