इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए चयनित भारतीय मूल के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने IIT बॉम्बे के एक कार्यक्रम में अंतरिक्ष यात्रियों से जुड़े दिलचस्प तथ्यों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एस्ट्रोनॉट्स के लिए डेंटल हेल्थ बेहद जरूरी होती है, क्योंकि अंतरिक्ष में डेंटल सर्जरी संभव नहीं होती। इसलिए प्रशिक्षण के दौरान उनके अक्ल दांत निकलवा दिए जाते हैं ताकि भविष्य में किसी तरह का दांत दर्द या ऑपरेशन की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि स्पेस मिशन पर जाने से पहले उन्होंने भी अपने दो अक्ल दांत निकलवाए। एस्ट्रोनॉट्स को आपातकालीन मेडिकल स्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
स्पेस मिशन से पहले दांत निकलवाने पड़ते हैं!—एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने बताई अंतरिक्ष यात्रियों की अनोखी तैयारी
