स्कूल से लौटते समय खाई में गिरने से शिक्षक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़- मूनाकोट विकासखंड में एक दर्दनाक हादसे में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक उमेश प्रकाश (43) पुत्र मनीराम शिलिंगिया की मौत हो गई। मूल रूप से कनालीछीना के गैरगड़ा निवासी उमेश प्रकाश जीआईसी क्षेत्र में रह रहे थे और शिलिंगिया प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात थे।गांव तक सड़क न होने से उन्हें रोजाना करीब ढाई किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ती थी। बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे स्कूल की छुट्टी के बाद लौटते समय वह बदहाल रास्ते पर अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गए।साथी शिक्षकों ने देर तक इंतजार करने के बाद जब रास्ते पर खोजबीन की तो उनका बैग और फिर खाई में घायल अवस्था में शिक्षक नजर आए। तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी गई। टीम ने उन्हें खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।