देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) ने पहली बार अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से होने वाले राजस्व का खुलासा किया है। कंपनी के सीईओ के. कृतिवासन के अनुसार, AI आधारित सेवाओं से TCS को सालाना करीब 1.5 बिलियन डॉलर, यानी लगभग ₹12,500 करोड़ की कमाई हुई है। यह राशि कंपनी की कुल आय का करीब 5 प्रतिशत है। AI से बढ़ती कमाई के बीच TCS ने जुलाई 2025 में 12,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी भी की थी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह आंकड़ा आईटी सेक्टर में AI के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।
TCS ने पहली बार AI कमाई का किया खुलासा, सालाना ₹12,500 करोड़ का राजस्व
