टाटा मोटर्स के बिजनेस का दो हिस्सों में बंटवारा, बनेगीनई कंपनी — Tata Motors Commercial Vehicles

खबर शेयर करें 👉

टाटा मोटर्स ने अपने बिजनेस को दो अलग-अलग इकाइयों में बांटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में 14 अक्टूबर की तारीख को डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया था।

नए ढांचे के तहत, अब कंपनी के कॉमर्शियल वाहन कारोबार को अलग कर “Tata Motors Commercial Vehicles Ltd.” नाम दिया गया है, जबकि पैसेंजर व्हीकल और इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ा कारोबार Tata Motors Ltd. के अंतर्गत ही रहेगा।

कंपनी का कहना है कि इस कदम से दोनों बिजनेस यूनिट्स को अपने-अपने क्षेत्र पर बेहतर फोकस करने, रणनीतिक फैसले तेजी से लेने और दीर्घकालिक विकास के अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।