रसोई में एलपीजी सिलिंडर का सुरक्षित इस्तेमाल बेहद जरूरी है। सिलिंडर लगाते समय उसकी सील और वॉल्व की जांच जरूर करें। अगर गैस लीक होने की आशंका हो तो रेगुलेटर तुरंत बंद करें, खिड़कियां खोल दें और माचिस, लाइटर या स्विच ऑन न करें।
खाना बनाते वक्त स्टोव पर तेल गिरने या बर्तन के उफनने से बचें। सिलिंडर को हमेशा सीधा खड़ा करके रखें और धूप या गर्म जगह पर न रखें। समय-समय पर रेगुलेटर, पाइप और नॉब्स की सफाई करते रहें, इससे हादसों की संभावना कम हो जाती है।