T20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल भारत के दो शहरों में होंगे — अहमदाबाद और कोलकाता चुने गए

खबर शेयर करें 👉

‘क्रिकबज़’ की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी और बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए भारत के दो शहरों — अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स — को चुना है। बताया गया है कि अगर पाकिस्तान या श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो उनका मैच कोलंबो में आयोजित किया जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट के फाइनल मैच के लिए अभी किसी स्थान पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।