पिथौरागढ़ पंचायत चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी की अचानक मौत, कार्डियक अरेस्ट की आशंका

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ में प्रथम चरण मतदान के लिए मुनस्यारी विकासखंड के गोल्फा मतदान केंद्र पर पंचायत चुनाव ड्यूटी में पहुंचे कर्मी मनीष पंत की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। वे मतदान अधिकारी चतुर्थ के रूप में तैनात थे और सोमवार को ही केंद्र पहुंचे थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में कार्डियक अरेस्ट को मौत का कारण माना जा रहा है। मनीष पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क पद पर कार्यरत थे।