‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा सेहवा में वार करने की क्षमता में बड़ी बढ़त

खबर शेयर करें 👉

DRDO और भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल ‘अस्त्र’ का ओडिशा तट पर सफल परीक्षण किया। सुखोई-30 एमके-1 फाइटर जेट से दागी गई इस मिसाइल में अत्याधुनिक ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर’ तकनीक है। परीक्षण में दो मिसाइलें अलग-अलग स्थितियों में दागी गईं और दोनों ने हाई-स्पीड मानवरहित लक्ष्यों को सटीकता से नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने इसे बड़ी सफलता बताया है।