DRDO और भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल ‘अस्त्र’ का ओडिशा तट पर सफल परीक्षण किया। सुखोई-30 एमके-1 फाइटर जेट से दागी गई इस मिसाइल में अत्याधुनिक ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर’ तकनीक है। परीक्षण में दो मिसाइलें अलग-अलग स्थितियों में दागी गईं और दोनों ने हाई-स्पीड मानवरहित लक्ष्यों को सटीकता से नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने इसे बड़ी सफलता बताया है।
‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा सेहवा में वार करने की क्षमता में बड़ी बढ़त
