हल्द्वानी। एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महाविद्यालय-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सरदार पटेल के जीवन, नेतृत्व व राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा। विभिन्न संकायों से 110 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान विभा जोशी, द्वितीय स्थान राजेन्द्र सिंह मेहता व खास्ती (संयुक्त) तथा तृतीय स्थान अंजली अधिकारी ने प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. एन.एस. बनकोटी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी में सरदार पटेल जयंती वर्ष पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
