नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अनारक्षित टिकटों को लेकर नया नियम लागू किया है। अब UTS ऐप, ATVM या काउंटर से जारी अनारक्षित टिकट केवल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाना मान्य नहीं होगा। यात्रियों को टिकट की प्रिंटेड कॉपी रखना अनिवार्य होगा। रेलवे ने यह कदम AI की मदद से फर्जी टिकट बनाने और धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाया है। हाल के दिनों में AI से एडिट किए गए टिकटों के कई मामले सामने आए थे। हालांकि, आरक्षित ई-टिकट और एम-टिकट पहले की तरह मोबाइल फोन में दिखाना वैध रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
मोबाइल में टिकट दिखाने पर सख्ती, रेलवे ने बदला अनारक्षित टिकट का नियम
