सिंधु जल संधि पर सख्त रुख: चिनाब नदी पर 260 मेगावाट की ‘दुलहस्ती स्टेट-II’ परियोजना को मंजूरी

खबर शेयर करें 👉

सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर 260 मेगावाट की दुलहस्ती स्टेट-II जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दे दी है। पर्यावरण मंत्रालय के पैनल द्वारा दी गई यह हरी झंडी पाकिस्तान के लिए बड़ा कूटनीतिक और जल-रणनीतिक झटका मानी जा रही है।
लगभग ₹3,200 करोड़ की लागत वाली यह परियोजना, मौजूदा 390 मेगावाट क्षमता वाली ‘दुलहस्ती स्टेट-I’ का विस्तार है। भारत का यह कदम अपनी नदियों के जल का पूर्ण उपयोग करने और क्षेत्र में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक निर्णायक फैसला है। विस्तृत जानकारी के लिए जल शक्ति मंत्रालय की वेबसाइट देखी जा सकती है।