पिथौरागढ़ पुलिस का सख्त निर्देश — बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ पुलिस ने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु बाहरी व्यक्तियों का अनिवार्य सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में टीमें डोर-टू-डोर जाकर किरायेदारों, घरेलू सहायकों, दुकानों के कर्मचारियों तथा निर्माण स्थलों के मजदूरों का सत्यापन कर रही हैं। बिना सत्यापन पाए जाने पर मकान मालिक, दुकान स्वामी व ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को रखने से पूर्व उसका सत्यापन अवश्य कराएं।