कांवड़ यात्रा मार्गों पर सख्ती, ढाबा-रेस्टोरेंटवालों को बोर्ड पर दिखानी होगी पहचान

खबर शेयर करें 👉

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त नियम लागू कर दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कांवड़ रूट पर सुरक्षा और धार्मिक भावना के मद्देनज़र कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मेरठ से मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर विहिप कार्यकर्ता रेस्टोरेंट और ढाबों पर जाकर लोगों से उनका नाम और धर्म पूछते नजर आ रहे हैं। प्रशासन ने आदेश दिया है कि कांवड़ रूट पर स्थित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने बोर्ड पर स्पष्ट रूप से पहचान और वैध लाइसेंस प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। वहीं, खुले में मांस बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।