केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भ्रामक विज्ञापनों और अनुचित व्यापार प्रथाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दीक्षांत IAS और अभिमन्यु IAS कोचिंग संस्थानों पर ₹8-8 लाख का जुर्माना लगाया है। दोनों संस्थानों ने बिना अनुमति यूपीएससी पास उम्मीदवारों के नाम और तस्वीरें अपने प्रचार में इस्तेमाल की थीं, जिससे छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई। CCPA ने कहा कि ऐसे भ्रामक विज्ञापन उपभोक्ताओं को गुमराह करते हैं और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
भ्रामक विज्ञापनों पर सख्त कार्रवाई — दो IAS कोचिंग संस्थानों पर ₹8-8 लाख का जुर्माना
