पिथौरागढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई — शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, 77 लोगों पर कार्रवाई

खबर शेयर करें 👉

सड़क हादसों की रोकथाम और यातायात नियमों के सख्त पालन के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि चेकिंग अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए। थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडे और प्रभारी निरीक्षक गंगोलीहाट कैलाश चंद्र जोशी की टीमों ने कार्रवाई की। इसके अलावा मिशन मर्यादा व ट्रैफिक उल्लंघन के तहत 77 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।