राज्य आंदोलनकारियों को नए साल में बढ़ी पेंशन की सौगात, अतिथि गृहों में छूट भी मिलेगी

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखण्ड प्रदेश के हजारों राज्य आंदोलनकारियों को नए साल में बढ़ी पेंशन का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सीएम कार्यालय ने सैनिक कल्याण, गृह, संस्कृति, शहरी विकास व राज्य संपत्ति विभाग को कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। पेंशन 1500 से 10,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी, जबकि शहीद आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन 3000 से बढ़कर 5500 रुपये होगी। घायलों, जेल में रहे आंदोलनकारियों और दिव्यांग शय्याग्रस्त आंदोलनकारियों की पेंशन भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही आंदोलनकारियों को राज्य के अतिथि गृहों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह रियायती दर पर आवासीय सुविधा मिलेगी तथा शहीद स्मारकों का सौंदर्याकरण कराया जाएगा।