स्टार शटलर साइना नेहवाल ने लिया संन्यास

खबर शेयर करें 👉

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से संन्यास की घोषणा कर दी है। लंबे समय से घुटने की गंभीर समस्या से जूझ रही साइना ने कहा कि अब उनका शरीर एलीट स्तर के खेल की शारीरिक मांगों को झेलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर आप खेलने लायक नहीं हैं, तो वहीं रुक जाना चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है।” साइना ने आखिरी बार वर्ष 2023 में सिंगापुर ओपन में हिस्सा लिया था। उनके संन्यास से भारतीय बैडमिंटन का एक स्वर्णिम अध्याय समाप्त हो गया है।