SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा का परिणाम घोषित

खबर शेयर करें 👉

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (CGL) 2025 के टियर-1 का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है। यह परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2025 के दौरान आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि SSC CGL परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 14 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। टियर-1 में सफल अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा। आयोग ने उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया से संबंधित निर्देश वेबसाइट पर देखने की सलाह दी है।