त्रिपुरा सुंदरी मेले को लेकर एसएसबी नेझूलाघाट झूला पुल पर की हेल्प डेस्क स्थापित

खबर शेयर करें 👉

नेपाल में 29 से 30 अक्टूबर 2025 तक आयोजित दो दिवसीय त्रिपुरा सुंदरी मेला के अवसर पर 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पिथौरागढ़ द्वारा कमांडेंट आशीष कुमार के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में ‘एफ’ समवाय, झूलाघाट के अंतर्गत सीमावर्ती नागरिकों की सुविधा हेतु झूलाघाट झूला पुल पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

यह मेला हर वर्ष नेपाल एवं भारत, दोनों ओर से हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की उपस्थिति में संपन्न होता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुगम आवाजाही को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष वाहिनी द्वारा विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

हेल्प डेस्क पर सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों के साथ प्रशिक्षित चिकित्सा सहायक भी तैनात किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य परामर्श, आकस्मिक उपचार और त्वरित सहायता प्रदान कर रहे हैं। डेस्क पर पर्याप्त दवाइयाँ, प्राथमिक उपचार सामग्री, पीने के पानी की व्यवस्था और अन्य राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के अधिकारियों द्वारा पूर्व में 55वीं वाहिनी के कमांडेंट से अनुरोध किया गया था कि मेले के दौरान सीमावर्ती नागरिकों की सुविधा के लिए झूलाघाट झूला पुल पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाए, जिससे आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके। उक्त अनुरोध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जो वर्तमान में लगातार श्रद्धालुओं की सेवा में लगी है।

सशस्त्र सीमा बल की यह मानवीय पहल न केवल सीमावर्ती नागरिकों की सुविधा में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि भारत-नेपाल के बीच सद्भाव, आपसी सहयोग एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

नेपाल एवं भारत के नागरिकों ने एसएसबी की इस पहल का हृदय से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पिथौरागढ़ द्वारा उठाया गया यह कदम सीमावर्ती क्षेत्र में नागरिक-बल समन्वय और मानवीय सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।