खेल विभाग अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को देगा निःशुल्क प्रशिक्षण

खबर शेयर करें 👉

भारतीय सेना में अग्निवीर पद पर भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के दिशा-निर्देशन में खेल विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में खेल विभाग के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक तथा सायं 3:30 बजे से 6:00 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए स्टेडियम परिसर में चिन-अप बार, बैलेंसिंग बीम सहित अन्य आवश्यक उपकरण स्थापित किए गए हैं।

जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने जिले के युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। इच्छुक अभ्यर्थी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित होकर ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं या फिर FIT Uttarakhand App डाउनलोड कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।