MP, UP समेत 12 राज्यों में आज से शुरू हुआ स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR), 7 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

खबर शेयर करें 👉

चुनाव आयोग ने आज से देश के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 7 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, केरल, गोवा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप और पुडुचेरी शामिल हैं।

इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 51 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। SIR के दौरान नागरिक नए मतदाता पंजीकरण, पते में संशोधन, नाम सुधार और पुराने या गलत प्रविष्टियों के हटाने का आवेदन कर सकेंगे।

चुनाव आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करें ताकि आगामी चुनावों में मतदान से वंचित न रहें।